समय की यात्रा ऐसी अवधारणा है जो मनुष्य होने के जिज्ञासा से जुड़ी हुई है। यह वर्तमान ही वह पल है जो भूत, भविष्य को धारण करता है। बाहियात्रा से अंतयात्रा, आनुवंशिकता जो संस्कारों के माध्यम से वर्तमान को प्रस्तुत होती है, भिन्नता से पीढ़ियों के रूप की यात्रा है। जो ज्ञानपूर्वक उपयुक्तता के चयन से संगठन शक्ति और सामर्थ्य प्राप्त करती है। यात्रा अर्थात भ्रमण, " पानी बहता भला योगी रमता भला "। प्रत्येक मनुष्य का जन्म इस आधार पर पृथक-पृथक कालखंड में होता है। विभिन्नताओं से भरा यह संसार हम सभी अलग-अलग कालखंड में एक साथ उपस्थित होते हैं। यह एक पल वर्तमान ही जीवन है। सृष्टि की यही योजना काल है और हम सभी यात्री इसका जो अर्थ है क्या आप सही मूल्य चुकाने को तैयार हैं? यह आप पर निर्भर है कि आप क्या चाहते हैं !!
Time travel is a concept closely related to the curiosity of being a human. It is present that holds the past and future. Journey from outwards to inwards, heredity is presented in present through rituals. It is the journey of forms through variations, by wise selection of suitability, it gains organised power and strenght. Yatra means tour, "Flowing water is good - meditating Yogi is good" On this basis, every human being is born in a different period. This world is full of diversity, we are all present together in different periods. This one moment is the present life. Time is the plan of creation and we are all travelers. What it means is, are you willing to pay the right price? It's up to you what you want !!
~ pg 57-58 Brahmayam
No comments:
Post a Comment